एचआरए में रेलवे बांट रही लाखों की रेवड़ी

चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पदस्थापित रेल कर्मचारी एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:00 AM (IST)
एचआरए में रेलवे बांट रही लाखों की रेवड़ी
एचआरए में रेलवे बांट रही लाखों की रेवड़ी

संवाद सूत्र, बंडामुंडा : चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पदस्थापित रेल कर्मचारी एक ओर जहां क्वार्टर आवंटन को लेकर मारामारी कर रहे हैं, वहीं इसी मंडल के अधीन बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में रेल विभाग के द्वारा बनाए गए एक फ्लैट के चार क्वार्टर अब तक किसी को आवंटित नहीं किया गया है। जिससे अब तक एचआरए, मकान किराया भत्ता के एवज में रेलवे विगत दो सालों में दस लाख रुपये की रेवड़ी बांट चुका है।

जानकारी के अनुसार बंडामुंडा के बी सेक्टर स्थित रेलवे कॉलोनी मे रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा निíमत एक फ्लैट के चार क्वार्टर पिछले ढ़ाई सालो से वीरान पड़ा है। जिस कारण रेलवे विभाग को हर वर्ष लाखों रुपये का एचआरए राशि का चूना लग रहा है। निर्माण करने के बाद करीब देढ़ साल तक निर्माण विभाग द्वारा अब तक उक्त भवन को ओपेन लाइन को हैंडओवर नहीं किया गया था। भवन हैंडओवर नहीं किए जाने के कारण इन क्वार्टरों को आइओडब्लू विभाग द्वारा आंवटन नहीं किया जा सका था। हालांकि पिछले साल यह क्वॉर्टर ओपेन लाइन को हैंडओवर हो चुका है। फिलहाल इन क्वॉर्टरों को किस पुल के कर्मचारियों के नाम आवंटन किया जाएगा, उस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है।

-------

इन क्वार्टरों की आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन क्वार्टरों का आवंटन कर दिया जायेगा।

-बीके नंदा, एडीइएन, राउरकेला।

chat bot
आपका साथी