दो-दो बूथों में एक ही मतदाता का नाम

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में पहली सितं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:18 PM (IST)
दो-दो बूथों में एक ही मतदाता का नाम
दो-दो बूथों में एक ही मतदाता का नाम

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़: राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में पहली सितंबर से मतदाता सूची संशोधन का काम चल रहा है। जिसमें सुंदरगढ़ जिले में भी इसे सफल बनाने के लिए माइक से प्रचार समेत बैनर व पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इसी जिले के राजगांगपुर विधानसभा मंडल में एक ही व्यक्ति का नाम दो-दो बूथों की सूची में है। लेकिन पांच साल के बाद भी किसी भी एक बूथ से इस मतदाता का नाम न कटने से मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम पर सवालिया निशान लग गया है।

राजगांगपुर टाउन बीजद कमेटी के अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सह नगरपाल सुश्रिता पाइकराय के पति अमरेश पंडा का नाम राजगांगपुर विधानसभा के दो बूथों में दर्ज हैं। जिसमें बूथ क्रमांक-121 के मतदाता क्रमांक 564 तथा बूथ क्रमांक-145 के मतदाता क्रमांक-171, इन दोनों ही बूथों की मतदाता सूची में इनका नाम विगत कई वर्षाें से दर्ज है। मजे की बात यह है कि वर्ष में दो बार चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की जाती है। जिसमें शहर में इसकी जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है। लेकिन नगरपालिका के चेयरपर्सन के पति का ही मतदाता सूची में संशोधन विगत पांच वर्ष में नहीं हो पाया तो इस पूरी प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है।

chat bot
आपका साथी