मेगा ब्लॉक ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

जागरण संवाददाता, बंडामुंडा : चक्रधरपुर रेल मंडल अधिनस्थ राजखरसांवा-बड़ाबांबो के बीच रेलव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Apr 2017 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Apr 2017 06:52 PM (IST)
मेगा ब्लॉक ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
मेगा ब्लॉक ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

जागरण संवाददाता, बंडामुंडा : चक्रधरपुर रेल मंडल अधिनस्थ राजखरसांवा-बड़ाबांबो के बीच रेलवे ओवरब्रीज के निर्माण को लेकर मेगा ब्लॉक से इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। गर्मी के इस मौसम में मेगा ब्लॉक से राउरकेला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का समय बदलना पड़ा। टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा जाने की बजाय चक्रधरपुर तक जाकर दोपहर 2.45 बजे वापस टिटलागढ़ लौट गयी। टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस शाम को साढ़े छह बजे की बजाय देर रात राउरकेला पहुंची। इसके अलावा गीतांजलि, उत्कल एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस एवं टाटा बिलासपुर पसेंजर ट्रेन की आवाजाही पर भी इसका प्रभाव पड़ा।

chat bot
आपका साथी