झारसुगुड़ा में पुराना जिला मुख्य चिकित्सालय बनेगा कोरोना अस्पताल

झारसुगुड़ा शहर के मंगल बाजार स्थित पुराने जिला मुख्य चिकित्सालय को कोरोना अस्पताल के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:11 AM (IST)
झारसुगुड़ा में पुराना जिला मुख्य चिकित्सालय बनेगा कोरोना अस्पताल
झारसुगुड़ा में पुराना जिला मुख्य चिकित्सालय बनेगा कोरोना अस्पताल

संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा शहर के मंगल बाजार स्थित पुराने जिला मुख्य चिकित्सालय को कोरोना अस्पताल के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास ने बताया कि नगर के ब्लैक डायमंड कॉलेज तथा लहंडाबुड स्थित नवोदय विद्यालय को कोरोना अस्पताल बनाने के निर्णय को कुछ तकनीकी कारणों से बदलते हुए अब पुराना जिला अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है।

ज्ञात हो कि करीब एक वर्ष पूर्व जिला मुख्य चिकित्सालय के नवनिíमत भवन ने स्थानांतरण होने के बाद मंगलबाजार का पुराना अस्पताल बेकार हो गया था। बताया गया कि बेकार पड़े इस भवन में कोविड-19 अस्पताल बनने के बाद इसका पुनर्जीवन हो जाएगा। प्रशासन के निर्णय के अनुसार पहले नवनिíमत जिला सदर अस्पताल के सामने स्थित ब्लैक डायमंड कॉलेज को कोरोना अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया था लेकिन प्राचार्य समीर पाणिग्राही तथा लेखापाल रामशंकर द्वारा सरकारी अधिकारियों के साथ गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद कॉलेज को कोरोना अस्पताल बनाने के निर्णय को बदलना पड़ा एवं इसकी जगह पर मंगलबाजार के पुराने अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया।

दीप जला कोरोना के अंधकार को भगाने की अपील

कोरोना वायरस के भयावह संक्रमण के अंधकार में डूबे पूरे देश मे पांच मार्च रविवार को रात्रि 9 बजे से पूरे 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च लाइट अथवा मोबाइल लाइट जलाकर देश को प्रकाश मान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने का आग्रह ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक राधारानी पंडा ने किया है। पूरे देश को इस कोरोना के अंधकार से बचाने के लिए हर तरफ उजाला करके देश को इस आपदा से बचाने के लिए अपनी मनोवृत्ति को प्रर्दिशत करने का आह्वान पूर्व विधायक ने किया है। उन्होंने इस दौरान आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी