ंराजगांगपुर बीजद मंडल कमेटी का गठन, 44 सदस्यीय टीम में पांच महासचिव

आगामी नगरपालिका के चुनाव को देखते हुए बीजद कार्यकताओं ने शहर के सभी बीस वार्डों में संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:14 AM (IST)
ंराजगांगपुर बीजद मंडल कमेटी का गठन, 44 सदस्यीय टीम में पांच महासचिव
ंराजगांगपुर बीजद मंडल कमेटी का गठन, 44 सदस्यीय टीम में पांच महासचिव

संसू, राजगांगपुर : आगामी नगरपालिका के चुनाव को देखते हुए बीजद कार्यकताओं ने शहर के सभी बीस वार्डों में संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत बीजद नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा की अगुवाई में कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया।

स्थानीय डाक बंगला में अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा की अगुवाई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से 44 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा सहित उपाध्यक्ष राकेश नंदा, गणेश दुबे, मोहम्मद असलम, सुधांशु दास व केसी बेहरा, महासचिव अब्दूस सलाम, तन्मय सिंह, मोहम्मद शाहिद, अरुण ठाकुर दा व नीतू सिंह, सचिव रामेश्वर पाढ़ी, आशीष नाग, प्रदीप पटनायक उर्फ पप्पू, मुकेश प्रसाद, राजेश राणा, बिदू हरी चंदन, मानस साहू, ज्योति रंजन जेना, दाऊद मिज, रतन यादव व राजेंद्र जेना को बनाया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल उर्फ विक्की, मीडिया प्रभारी सरोज मिश्रा, सलाहकार कमेटी में संजीव बेउरा, प्रदीप पटनायक, मोहम्मद मोहसिन, मनोज साहू, अशोक पानी, पुर्नो पाढ़ी, केसी जेना, बासु राउत, मोहम्मद सौमुददीन, सुरेश चंद्र दास, मोहम्मद तौहिद नगर कमेटी में शामिल किए गए हैं।

बैठक में राजेंद्र लेंका, अशोक दास आदि वरीय नेताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नए सिरे से मंडल कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसमें कुल 44 लोगों को शामिल किया गया है।

ओडिशा स्टूडेंटस यूनियन ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री : ओडिशा स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से राजीवपल्ली बस्ती में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। छात्र नेता व बांकी के विधायक देवीरंजन त्रिपाठी के जन्म दिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें खितिज कुमार बारिक, सौरभ पाढ़ी, प्रदीप प्रत्यूष, राघवेन्द्र ठाकुर, शुभेन्दु, आकाश माझी, देवाशीष, आशुतोष पंडा, शुभम, संग्राम ज्योति, देवीदत्त, आशुतोष चंद्र समेत यूनियन के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी