चर्च में घुसकर तोड़फोड़, क्रूस भी ले गए

शहर अंतर्गत मिशन हाता स्थित जीईएल चर्च परिसर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति एवं क्रूस तोड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:02 PM (IST)
चर्च में घुसकर तोड़फोड़, क्रूस भी ले गए
चर्च में घुसकर तोड़फोड़, क्रूस भी ले गए

संसू, राजगांगपुर : शहर अंतर्गत मिशन हाता स्थित जीईएल चर्च परिसर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति एवं क्रूस तोड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। घटना विगत पांच अगस्त की रात की बताई गई है।

पुलिस को बताया गया है कि चर्च में लगा क्रूस पीतल का था। जिसका वजन लगभग 8 से 10 किलो का था। घटनावाली रात असामाजिक तत्व चर्च में घुसे तथा वहां रखी आलमारी को तोड़कर कीमती समान, कागजात, सहित कार्डलेस माइक, पंखा आदि ले गए। साथ ही चर्च परिसर में गंदगी भी की। सुबह पादरी हालन मुंडू चर्च पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। चर्च की ओर से घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता जॉर्ज तिर्की ने सात अगस्त को थाना पहुंचकर मामले में अधिकारियों से बात की। अलबर्ट किडो ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जीईएल चर्च के सचिव एमएन कुल्लू, फादर जॉन डंग, सालन हेरेंज, निर्दोष कुल्लू, फादर पावल लुगुन, मंसीद तिरु, अरुण टोपनों, अमित जोजो, अमित तिर्की एवं चर्च से जुड़े अन्य सदस्यों ने घटना की निंदा की है।

chat bot
आपका साथी