यात्रियों से लदी बस पलटी, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत दार्जिग के पास एनएच-143 में यात्रियों से लदी बस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:33 AM (IST)
यात्रियों से लदी बस पलटी, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
यात्रियों से लदी बस पलटी, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

संवाद सूत्र, लहुणीपाड़ा : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत दार्जिग के पास एनएच-143 में यात्रियों से लदी बस पलट गई। जिससे डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। गनीमत थी कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए लहुणीपाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घायल यात्रियों ने बताया कि बस के चक्कों के बीच एक ही पत्ती लगी होने से यह दुघर्टना हुई है। पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिय है और मामले की जांच कर रही है।

शनिवार की सुबह देवगढ़ जिले के पाललहड़ा से राउरकेला के बीच चलने वाली सुशांत बस यात्रियों को लेकर राउरकेला के लिए रवाना हुई। बस एनएच-143 के दार्जिग के पास पहुंची तो इसकी पत्ती टूट गई। जिससे वह अनियंत्रित होकर एक तरफ झुकने के बाद पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। हालांकि किसी को भी गहरी चोट नहीं लगी है। घटना की सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची जांच की। वहीं घायलों में जिनको चोट लगी थी, उन्हें इलाज के लिए लहुणीपाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक चिकित्सा किया गया। घायल यात्रियों ने बताया कि बस एक ही पत्ती से चलने के कारण पलटी है। पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी