बीरमित्रपुर में दुर्गोत्सव धूमधाम से शुरू

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : शहर के नौ बड़े पंडालों में सप्तमी पूजा के साथ मां दुर्गा उत्सव बड़े ह

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:31 PM (IST)
बीरमित्रपुर में दुर्गोत्सव धूमधाम से शुरू

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर :

शहर के नौ बड़े पंडालों में सप्तमी पूजा के साथ मां दुर्गा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ ही भव्य प्रतिमायें स्थापित की गई हैं।

शहर के स्टेशन पाड़ा, कंट्रक्टरपाड़ा, भंज भवन, सिनेमा हाल रोड, मंगललाल दफाई, हल्दिया दफाई, बोर्डर, द्वारिकादास दफाई में आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। बुधवार को समलई मंदिर में पंडित गिरीश दास की अगुवाई में चार दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हुआ। यहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पूर्व वेदव्यास संगम से पवित्र जल लाकर मां का अभिषेक किया गया। आइआइसी मानस कुमार देव, जगदीश अग्रवाल, बापी त्रिपाठी, आलोक कर, प्रदीप साहू आदि लोग शामिल हुए। चाइना टाउन पूजा कमेटी की ओर से मां का वेलवरण पूजा संपन्न कराया गया इसके पश्चात यहां प्रतिमा स्थापित की गई। यहां पंडित दिनेश शुक्ला की अगुवाई में पूजा संपन्न कराया गया। इसमें पंडित सूनील तिवारी, विनोद अग्रवाल, घनश्याम शिकरिया, राजेश अग्रवाल, मनीष तिवारी, पिंटू शर्मा, रिंकू धवालिया आदि लोग शामिल हुए। बीएसएसएल मजदूरों को पांच हजार रुपये बोनस मिलने के बाद बाजार मे रौनक लौट आयी है।

chat bot
आपका साथी