जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर कुंभारपाडा स्थित लायंस क्लब भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 09:21 PM (IST)
जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि
जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि

संसू, संबलपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर कुंभारपाडा स्थित लायंस क्लब भवन में सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रो. शंकर प्रसाद पति की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद भवानीशंकर होता ने कहा कि संबलपुर में रेलवे के विकास में फर्नांडिस की अहम भूमिका रही है। यहां रेल मंडल कार्यालय, संबलपुर -तालचेर रेलपथ निर्माण, फाटक ओवरब्रिज निर्माण, बरगढ़ ओवरब्रिज निर्माण, टांगरपाली ओवरब्रिज की मरम्मत, बरगढ़ -नुआपाड़ा रेलपथ सर्वे में जार्ज का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। संबलपुर के प्रति उनका विशेष लगाव था और वह 12 बार यहां आये थे। इस सभा में संबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय महांती, बीजद नेता सिद्धार्थ दास, किसान नेता अशोक प्रधान, अधिवक्ता गो¨वद नारायण अग्रवाल, भाजपा नेता गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, बसंत दास, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अश्विनी साहू, पूर्व पार्षद बिहारीलाल पंसारी, परवेज अली खान, गोलक बिहारी मिश्र, डॉ. परेशचंद्र दानी, स्वामी सोमवेश, महेश सायता आदि उपस्थित रहकर दिवंगत फर्नांडिस को याद किया।

chat bot
आपका साथी