संबलपुर से रवाना हुई जम्मूतवी एक्सप्रेस

रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 07:52 PM (IST)
संबलपुर से रवाना हुई जम्मूतवी एक्सप्रेस
संबलपुर से रवाना हुई जम्मूतवी एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रे¨सग के जरिए संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, संबलपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सांसद नगेंद्र कुमार प्रधान, बरगढ़ लोकसभा सांसद प्रभास कुमार ¨सह, विधायक रासेश्वरी पाणिग्राही, कु¨चडा विधायक रविनारायण नाय व मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ¨सह ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर विभिन्न संगठन के सदस्य एवं यात्रीगण मौजूद थे। इस ट्रेन को चलाने की लंबे अर्से से मांग की जा रही थी। जो आज पूरी हो गई।

इस ट्रेन के यहां से चलने से लोगों को इलाहाबाद त्रिवेणी संगम, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, वैष्णोदवी एवं अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को विशेष सुविधा होगी। यह ट्रेन की सेवाएं प्रतिदिन होगी जो सुबह 7.45 बजे पर संबलपुर से रवाना होगी और वापसी में 17.45 बजे शाम को संबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 13 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी