जिला अध्यक्ष पद से डॉ. प्रमोद विदा

बीजू जनता दल (बीजद) में कुछ दिनों से चल रहे शीतयुद्ध के नतीजे को लेकर जो आशंका की जा रही थी वह सच साबित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:00 PM (IST)
जिला अध्यक्ष पद से डॉ. प्रमोद विदा
जिला अध्यक्ष पद से डॉ. प्रमोद विदा

संसू, संबलपुर : बीजू जनता दल (बीजद) में कुछ दिनों से चल रहे शीतयुद्ध के नतीजे को लेकर जो आशंका की जा रही थी वह सच साबित हुआ। बीजद सुप्रीमो ने आखिर संबलपुर जिला बीजद अध्यक्ष पद से डॉ. प्रमोद कुमार रथ को विदा कर दिया। डॉ. प्रमोद वर्ष 2016 में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उन्हें अध्यक्ष पद से हटाए जाने की खबर प्रचारित और प्रसारित होने के बाद विरोधी गुट की ओर से मंगलवार की रात को जिला स्कूल चौक में जश्न मनाया गया। इस कार्रवाई के बाद बीजद के कुछ अन्य नेताओं पर भी खतरा मंडराने लगा है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद ने संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणीग्राही और जिला पर्यवेक्षक व राज्यसभा सांसद प्रताप देव पर दलीय कार्यक्रमों के बारे में उन्हें सूचित नहीं करने और आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से यह मामला चर्चा में आ गया था। दूसरी तरफ से जिला अध्यक्ष पद से डॉ. प्रमोद को हटाए जाने पर अपनी बात रखते हुए विधायक डॉ. पाणीग्राही ने बताया कि मुख्यमंत्री व बीजद सुप्रिमो नवीन पटनायक ने कुछ सोच-विचार के बाद ही ऐसा निर्णय लिया होगा। दलीय अनुशासन के प्रति मुख्यमंत्री की नजर लगी रहती है और इसे भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रही है। जिला पर्यवेक्षक व सांसद प्रताप देव ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि उन्हें भी डॉ. प्रमोद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की सूचना टीवी में माध्यम से हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ सोंच समझ कर ही निर्णय लिया होगा।

chat bot
आपका साथी