बुर्ला निकाय घोटालों की विजिलेंस जांच शुरू

संबलपुर : वर्ष 2011-12 के दौरान बुर्ला निकाय कार्यालय में हुए घोटालों की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 05:34 PM (IST)
बुर्ला निकाय घोटालों की विजिलेंस जांच शुरू

संबलपुर : वर्ष 2011-12 के दौरान बुर्ला निकाय कार्यालय में हुए घोटालों की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। उधर, निकाय अध्यक्ष चंद्रावती नायक का नकली जाति प्रमाण पत्र का मामला भी सुर्खियों में है और विभाग ने उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

संबलपुर विजिलेंस मंडल के अनुसार गत बुधवार को संबलपुर विजिलेंस मंडल के अधिकारी सुधांशु शेखर पुजारी के नेतृत्व में एक टीम ने बुर्ला निकाय कार्यालय पहुंचकर 23 दिसंबर 2011 से 9 सितंबर 2012 के दौरान निकाय के तत्कालीन निर्वाही अधिकारी राजेश तमांग के कार्यालय के दौरान हुई आर्थिक अनियमितता की जांच-पड़ताल शुरू की। इस अवधि के दौरान के समस्त कागजातों की जांच करने समेत कार्यालय के कर्मचारियों और चालकों से भी पूछताछ की गई। बताया गया है कि राजेश तमांग के कार्यकाल के दौरान निकाय कार्यालय में जमकर आर्थिक घोटाले किए गए थे। उधर, बुर्लावासियों की मांग है कि राजेश तमांग के तबादले के बाद भी निकाय कार्यालय में खूब घोटाला हुआ है, इसे भी जांच के दायरे में लाया जाए।

chat bot
आपका साथी