नक्सली सप्ताह शुरू, दक्षिण ओडिशा में हाई अलर्ट

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 07:44 PM (IST)
नक्सली सप्ताह शुरू, दक्षिण ओडिशा में हाई अलर्ट

जागरण संवाददाता, संबलपुर : नक्सली शहीद सप्ताह सोमवार को शुरू हो गया। इसे ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित दक्षिण ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा जिला समेत पश्चिम ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला और झारखंड सीमांत पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली संगठनों की ओर से शहीद दिवस सप्ताह मनाया जाता है और इस दौरान हिंसाकांड किया जाता है। दक्षिण-पश्चिमांचल पुलिस आइजी यशवंत जेठुआ, मलकानगिरी एसपी अखिलेश सिंह, कोरापुट एसपी अविनाश कुमार, रायगढ़ा एसपी राजेश पंडित और राउरकेला एसपी अमितेंद्र सिन्हा के अनुसार, सुरक्षा बल के जवान किसी तरह की नक्सली हिंसा से निपटने पूरी तरह तैयार है। झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमांत पर चौकसी तेज करने समेत पुलिस थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए वाहनों की सघन जांच पड़तालकी जा रही है। उधर, मलकानगिरी जिले में नक्सली सप्ताह के दौरान दुकान-बाजार खुले रहे लेकिन बसों का आवागमन ठप रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायगढ़ा जिला के विभिन्न स्थानों में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह को सफल बनाने और संगठन में शामिल होने का आह्वान किया है। रायगढ़ा जिला में प्रवेश करने वाले तीन प्रमुख मार्गो में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी तरह, कोरापुट जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ, डीवीएफ के जवान सघन तलाशी अभियान में जुटे हैं। इनके अलावा रेलवे की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी