वेस्को के खिलाफ मधुसूदनपाली में अनशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेस्को के खिलाफ आंदोलन कर रहे बस्ती वासियों पर दर्ज मामला वा

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 03:03 AM (IST)
वेस्को के खिलाफ मधुसूदनपाली में अनशन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वेस्को के खिलाफ आंदोलन कर रहे बस्ती वासियों पर दर्ज मामला वापस लेने, विजिलेंस जांच के नाम पर जबरदस्ती बंद करने व कनीय अभियंता के तबादले की मांग को लेकर रविवार से मधुसूदनपाली वासियों ने स्थानीय फ्यूज कॉल कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया है।

शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर बस्ती वासियों ने आंदोलन किया था। तब जेई संदीप परीडा के साथ कुछ लोगों ने धक्कामुक्की की थी। जेई के द्वारा केवल एक व्यक्ति के नाम प्लांट साइट में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इससे क्षुब्ध बस्ती के सरोज जेना के साथ दिलीप साहू, विनय महंती, मुन्ना विश्वाल, राजेश्वरी नायक, निर्भय प्रधान, मुन्ना साहू, वृंदावन दास, अनिल प्रसाद, सुशांत साहू, मोतीलाल साहू, पुष्पा पलई आदि लोग अनशन पर बैठे हैं। तीन मांगें पूरी नहीं होने तक उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी से बस्ती के लोग त्रस्त हैं। मनमाना बिजली बिल भेजने, नहीं देने पर लाइन काट देने, औचक जांच के नाम पर जबरदस्ती घरों में घुसने का आरोप उन्होंने लगाया है।

chat bot
आपका साथी