पौधारोपण घोटाला : राउरकेला कांग्रेस ने की सतर्कता विभाग से जांच की मांग

राउरकेला जिला कांग्रेस ने राउरकेला वन खंड में हुए पौधा रोपण घोटाले की सतर्कता विभाग से जांच कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:39 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:39 AM (IST)
पौधारोपण घोटाला : राउरकेला कांग्रेस ने की सतर्कता विभाग से जांच की मांग
पौधारोपण घोटाला : राउरकेला कांग्रेस ने की सतर्कता विभाग से जांच की मांग

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला जिला कांग्रेस ने राउरकेला वन खंड में हुए पौधा रोपण घोटाले की सतर्कता विभाग से जांच कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष जॉर्ज तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इसे लेकर राउरकेला सतर्कता विभाग के एसपी से मुलाकात कर एक मामला दर्ज कराया। कहा कि अतिरिक्त पीसीसीएफ अभयकांत पाठक, जो वर्तमान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं, सरकार की वनीकरण योजना के तहत पेड़ लगाने के वे प्रभारी थे। इसलिए पौधा घोटाले के नाम पर लूटे गए करोड़ों रुपये उसकी जेब में गए होंगे, अगर सतर्कता विभाग इसकी जांच करे तो इसका खुलासा हो सकता है। वित्त वर्ष 2015-16 व 2019-20 के दौरान, राउरकेला वन खंड की छह रेंज जैसे पानपोष, बिसरा, कुआरामुंडा, बीरमित्रपुर, बांकी और राजगांगपुर में वृक्षारोपण पर अनुमानित 34.7 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीरेन सेनापति, बीरमित्रपुर कांग्रेस नेता रोहित जोसेफ तिर्की, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष साबिर हुसैन, सेवादल अध्यक्ष बिनोद राउत, कीर्तन दास, विजय अपनाट, धौस नायक, बनमाली बिश्नोई, सरोज मोहंती, प्रद्युम्न षडंगी, भास्कर खिलार, रतिकांत मल्लिक, विजय प्रधान, अमृत कौर, तुलसी नाग आदि उपस्थित थे।

लिबर्टी हाउस संयंत्र की रेल पटरी उखाड़ने घटना की निंदा

राउरकेला के कुआरमुंडा के चाडरी हरिहरपुर स्थित आधुनिक मेटालिक लिबर्टी हाउस संयंत्र की रेल पटरी को पोकलेन लगाकर उखाड़ने की घटना की सीटू की ओर से निदा की गई है एवं इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु महांती ने कहा है कि 13 फरवरी 2015 से बंद आधुनिक मेटालिक मुश्किल से खुला है एवं यहां स्थायी व अस्थायी श्रमिकों को काम मिल रहा है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को समर्थन देना चाहिए। संयंत्र के काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी