बैंक व फाइनेंस कंपनी की मनमानी पर वाहन मालिक क्षुब्ध

वाहन मालिकों के द्वारा मनमाने ढंग से वाहनों को पकड़ने व किस्त जबरन वसूली करने पर वाहन मालिक क्षुब्ध हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:18 PM (IST)
बैंक व फाइनेंस कंपनी की मनमानी पर वाहन मालिक क्षुब्ध
बैंक व फाइनेंस कंपनी की मनमानी पर वाहन मालिक क्षुब्ध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वाहन मालिकों के द्वारा मनमाने ढंग से वाहनों को पकड़ने व किस्त जबरन वसूली करने पर वाहन मालिक क्षुब्ध हैं। ट्रक, डंपर व ट्रेलर मालिकों की संयुक्त कमेटी के प्रतिनिधियों ने एसपी राउरकेला को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा तथा संयुक्त बैठक बुलाकर इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।

राउरकेला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, राउरकेला माइनिग एरिया ट्रक एंड टीपर आनर्स एसोसिएशन, वेदव्यास ट्रक आनर्स एसोसिएशन एवं राउरकेला ट्रेलर आनर्स एसोसिएशन के संयुक्त संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि ट्रक, डंपर एवं ट्रेलर मालिक इन दिनों बैक व नन बैंकिग फाइनेंस कंपनियों की मनमानी से परेशान हैं। कोरोना महामारी के चलते परिवहन कार्य प्रभावित हुआ जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। डीजल दर में बढ़ोत्तरी की तुलना में माल भाड़ा बढ़ोत्तरी नहीं होने से भी वाहन मालिकों को क्षति हो रही है। ऐसे में, वाहनों की किस्त चुकाना मुश्किल हो रहा है। परिवहन व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। माइनिग क्षेत्र से जुड़े डंपर पूरी तरह से लौह अयस्क पर निर्भर हैं। माल की कमी के कारण भी उनका काम प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद वाहन मालिक किसी तरह से वाहनों की किस्त चुका रहे हैं। बैंक व नन बैंकिग कंपनी की ओर से बिना पूर्व सूचना के जहां तहां वाहनों को रोक कर उन्हें जब्त किया जा रहा है इससे अप्रियकर स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए मामले में हस्तक्षेप कर वाहन मालिक एवं बैंक व फाइनेंस कंपनियों की संयुक्त बैठक कराने व निर्देश देने का अनुरोध किया गया।

chat bot
आपका साथी