मारपीट में छात्र के पेट में गंभीर चोट

लाठीकटा ब्लाक अंतर्गत एरगड़ा उत्क्रमित हाईस्कूल में बच्चों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 07:04 PM (IST)
मारपीट में छात्र के पेट में गंभीर चोट
मारपीट में छात्र के पेट में गंभीर चोट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लाठीकटा ब्लाक अंतर्गत एरगड़ा उत्क्रमित हाईस्कूल में बच्चों के बीच मारपीट में एक छात्र जख्मी हो गया। उसके पेट में गंभीर चोट के कारण पेट फूलने के साथ हमेशा दर्द रह रहा है। स्कूल प्रबंधन से किसी तरह की सहायता नहीं मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता चांदमनी सांडिल उसे लेकर राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंची और उसका इलाज कराया।

शांतिलता लकड़ा व चांदमनी सांडिल ने बताया कि ने बताया कि शांतिलता का बेटा अमर कंडूलना एरगड़ा स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। 2 अगस्त को अपने सहपाठियों के साथ उसका झगड़ा हो गया। धक्का मुक्की में जब वह गिर गया तब उसके ऊपर दो तीन बच्चे चढ़ गए थे। जिससे उसे चोट लगी थी एवं इलाज के लिए स्कूल से लाठीकटा अस्पताल लाया गया। यहां घटना के संबंध में न बताकर सामान्य इलाज किया गया और घर छोड़ दिया गया। घर में उसके पेट में दर्द होने के साथ ही पेट फूलने लगा तक पूछताछ करने पर अमर ने सारी बात बतायी। मां शांतिलता लकड़ा का आरोप है कि वे इसकी शिकायत लेकर प्रधानाध्यापिका मेरी उषा लकड़ा से मिली थीं, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की मदद करने से इंकार कर दिया। पैसे के अभाव में शांतिलता बेटे का इलाज नहीं करा पा रही थी। इसका पता चलने पर चांदमनी सांडिल पैसे का जुगाड़ कर गुरुवार को राउरकेला सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंची। यहां उसका अल्ट्रा साउंड होने के साथ इलाज किया गया।

chat bot
आपका साथी