कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में काफी अवसर

राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (रिम्स) के कंटीन्यूटी एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 11:26 PM (IST)
कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में काफी अवसर
कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में काफी अवसर

जासं, राउरकेला : राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (रिम्स) के कंटीन्यूटी एकेडेमिक इंनीसिएटिव डिपार्टमेंट तथा सुशीलावती महिला कॉलेज के करियर कंसे¨ल्टग सेल की ओर से कॉलेज परिसर में रोबोटिक आइटीओ एंड साइबरनेटिक्स पर सेमिनार में एमसीए विभाग प्रमुख प्रो. विभुदेंद्र पंडा ने कहा कि अब उद्योगों में रोबोटिक्स आइओटी, साइबरनेटिक्स, आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस तथा मेसीन लर्निंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसलिए विज्ञान के विद्यार्थियों से कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में भी काफी कुछ अवसर मिल सकता है। डेटा साइंस भी व्यवसाय को काफी प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में साइबरनेटिक्स की भी अहम भूमिका है।

सेमिनार में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार से छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिलता है। आने वाले दिनों में भी ऐसे सेमिनार होने चाहिए। इसका उद्घाटन ¨प्रसिपल कलका नंदा ने किया जबकि एसोसिएट प्रोफेसर डा. मिनती पंडा ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. संध्या दास, रिम्स के पीआरओ संतोष कुमार दास समेत अन्य लोगों ने इसमें सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी