जीआरपी ने चलाया विशेष मास्क जांच अभियान

रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म में राउरकेला जीआरपी की ओर से विशेष मास्क जांच अभियान शनिवार की सुबह चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:10 AM (IST)
जीआरपी ने चलाया विशेष मास्क जांच अभियान
जीआरपी ने चलाया विशेष मास्क जांच अभियान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म में राउरकेला जीआरपी की ओर से विशेष मास्क जांच अभियान शनिवार की सुबह चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या- 1 से लेकर 5 तक में बगैर मास्क पहन कर आने वाले यात्रियों और लोगों से जीआरपी की टीम ने कोविड़ नियम का उल्लंघन करने के एवज में जुर्माना वसूला। इसके अलावा जो यात्री प्लेटफार्म में बगैर मास्क के घूमते पाए गए उनकों भी अर्थदंड दिया गया। सुबह राजेंद्रनगर से दुर्ग चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या -1 में रुकने के दौरान उक्त ट्रेन से एक यात्री और एक सीआरपीएफ का जवान कुछ सामान खरीदने के लिए प्लेटफार्म में उतरे थे। बगैर मास्क पहने उतरने के कारण जीआरपी ने इनसे भी कोविड़ नियम का उल्लंघन करने के एवज में सौ-सौ रुपये जुर्माना वसूला किया। इसी तरह प्लेटफार्म संख्या-1 पर ही ट्रेन के इंतजार में बगैर मास्क लगाए बैठी एक युवती से भी सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान के दौरान करीब एक दर्जन लोगों से जुर्माना वसूला गया। आगे भी उक्त जांच अभियान और तेज किए जाने की बात जीआरपी अधिकारी ने कही है। नाश्ता दुकान का सामान इंफोर्समेंट टीम ने फेंका : कोविड नियम के तहत शहर में जारी दो दिवसीय साप्ताहिक शटडाउन के पहले दिन शनिवार को राउरकेला स्टेशन चौक स्थित एक मॉल के निकट सोनू सिंह नामक युवक दुकान खोलकर नाश्ता बेच रहा था। सुबह लगभग 10:30 बजे राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) और पुलिस की इंफोर्समेंट टीम अचानक वहां पहुंच गई। यह देख सोनू सिंह अपने एक साथी के साथ सामान छोड़ कर दुकान फरार हो गया। इंफोर्समेंट की टीम में वहां भीड़ कर नाश्ता कर रहे लोगों को फटकार लगा कर खदेड़ना शुरू किया। यह देख स्टेशन चौक में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ता दुकान का सारा सामान और बर्तन फेंक दिया। साथ ही वहां खड़े अन्य दुकानदारों को भी शट डाउन के दौरान दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देकर भगाया।

chat bot
आपका साथी