आरएमसी लैंड गार्डों ने वफर जोन में बंद कराई खुदरा दुकान

लॉक डाउन में शहर के खुदरा व्यापारियों के साथ सब्जी आदि के कारोबारियों ने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के नये नियम के कारण नाराजगी जतायी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 06:19 AM (IST)
आरएमसी लैंड गार्डों ने वफर जोन में बंद कराई खुदरा दुकान
आरएमसी लैंड गार्डों ने वफर जोन में बंद कराई खुदरा दुकान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लॉक डाउन में शहर के खुदरा व्यापारियों के साथ सब्जी आदि के कारोबारियों ने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के नये नियम के कारण नाराजगी जतायी है। इनका कहना है आरएमसी के कर्मचारी आते है और नियम का हवाला देते हुए खुदरा दुकान बंद करा देते है। इस कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। आसएमसी के लैंड गार्ड विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को पावर हाउस के पुराना ट्रक पाíकंग के पास खुदरा में आलू, प्याज समेत अन्य सामग्री बेच रहे व्यापारी की दुकान बंद करा दी। इस दौरान दुकानदार ने लैंड गार्ड से काफी मिन्नत की लेकिन वे नहीं माने। लैंड गार्ड ने दुकानदार को बताया कि पावर हाउस रोड वफर जोन में होने के कारण यहां केवल थोक सामग्री ही बेचने का निर्देश है। जबकि खुदरा में बेचने के लिए आरएमसी की गाइड लाइन के अनुसार रविवार, बुधवार और शुक्रवार को व्यापारी आलू, प्याज, सब्जी, मांस, मुर्गा, मछली, फल बेच सकते है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है। इसके बाद दुकानदार ने अपना सारा सामान समेटकर दुकान बंद कर दिया।

chat bot
आपका साथी