विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी के लिए पूर्व मंत्री से अनुरोध

नगर के समाजसेवी अमिताभ सामल व बीजू पटनायक क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष के द्वारा स्टील सिटी राउरकेला में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना और प्रतिबद्धता के प्रति विचार के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री दिलीप राय को एक पत्र दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:46 AM (IST)
विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी के लिए पूर्व मंत्री से अनुरोध
विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी के लिए पूर्व मंत्री से अनुरोध

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नगर के समाजसेवी अमिताभ सामल व बीजू पटनायक क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष के द्वारा स्टील सिटी राउरकेला में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना और प्रतिबद्धता के प्रति विचार के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री दिलीप राय को एक पत्र दिया गया। पत्र में बताया गया कि एक पत्र मुख्यमंत्री को कोविड के पहले भेजा गया एवं 13 सितंबर 2021 को दूसरा पत्र भेजा गया है। कुछ साल पहले गठित बीपीसीए युवाओं को खेल और विशेष रूप से क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है। कोविड महामारी के बाद विकासशील परिस्थितियों को देखते हुए, एक खेल अकादमी के रूप में एक विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की योजना है। ताकि खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटर, कोचिग स्टाफ और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहें। उन्होंने पूर्व मंत्री से अनुरोध किया कि वे हमेशा राउरकेला के लोगों के लिए समर्पित रहे हैं। सामल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस तरह के उद्देश्य के लिए भूमि आवश्यकता की योजना पर उनके द्वारा विचार सुनिश्चित रूप से इसके लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के समक्ष प्रस्तुत कर इस पर विचार किया जाएगा। तिरुमाला तिरुपति ट्रस्ट के सदस्य बने डी मुरली कृष्णा : बरगढ़ विकास ग्रुप चेयरमैन एवं अताबिरा कोशल-आंध्र कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी मुरली कृष्णा को विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड के विशेष निमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। मुरली कृष्णा कोशल-आंध्र कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप से आध्यात्मिक चेतना के प्रति लोगों को उत्साहित करने जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते आ रहे हैं। इससे पूर्व तिरुपति बालाजी के महात्म्य के प्रचार प्रसार को लेकर वेंकटेश्वर कल्याण वेवोबम जैसे विशाल कार्यक्रम का भी आयोजन उनके नेतृत्व में संपन्न हो चुका है। विकास ग्रुप के डी मुरली कृष्णा ने तिरुमाला तिरुपति ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी एवं टीटीडी बोर्ड के चेयरमैन वाई भी सुद्धा रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी