एनआइटी राउरकेला को इंजीनिय¨रग में 15वीं रैंक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : अध्यापन, अनुसंधान, प्रयोगात्मक व वृतिगत शिक्षा में सफलता एवं संसाधन आदि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 04:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 04:02 PM (IST)
एनआइटी राउरकेला को इंजीनिय¨रग में 15वीं रैंक
एनआइटी राउरकेला को इंजीनिय¨रग में 15वीं रैंक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : अध्यापन, अनुसंधान, प्रयोगात्मक व वृतिगत शिक्षा में सफलता एवं संसाधन आदि के आधार पर इस वर्ष देश के 4,500 उच्चत्तर शिक्षा संस्थानों को सात श्रेणी में बांटकर राष्ट्रीय शिक्षानुष्ठान रैं¨कग आधार (एनआइआरएफ) की घोषणा मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से की गई है। इसमें इंजीनिय¨रग में राउरकेला एनआइटी को 15वां स्थान मिला है जबकि ओवरऑल 42वीं रैंक दी गई है।

एनआइआरएफ-18 में ओवरऑल विश्वविद्यालय में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु शीर्ष पर है। पिछले वर्षों की भांति राज्य के शिक्षण संस्थानों ने सौ श्रेष्ठ संस्थानों में अपनी जगह बनायी है। ओवरऑल तालिका में आइआइटी, भुवनेश्वर को 51वां तथा कीट को 46वां स्थान मिला है जबकि एनआइटी राउरकेला 42वें स्थान पर है। इंजीनिय¨रग विभाग में इस वर्ष एनआइटी राउरकेला को दो पायदान ऊपर 15वां स्थान मिला। इस श्रेणी में एनआइटी, भुवनेश्वर को 18वां स्थान प्राप्त हुआ है। क¨लग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) ने 51वां तथा सीबी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग ने 89वां स्थान प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी