करंट लगने से बिजली विभाग कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओरामपाड़ा में बिजली मरम्मत के दौरान सोमवार को करंट लगने

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 02:49 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 02:49 AM (IST)
करंट लगने से बिजली विभाग कर्मी की मौत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओरामपाड़ा में बिजली मरम्मत के दौरान सोमवार को करंट लगने व करीब 15 फीट ऊपर से गिरने से नगर निगम में बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारी की मौत हो गई। राउरकेला म्यूनिसिपलिटी कर्मचारी संघ मृतक के आश्रित को दस लाख का मुआवजा एवं पत्नी को स्थायी नौकरी की मांग की है। इस पर कोई सहमति नहीं होने के कारण लाश आरजीएच के शवगृह में पड़ी है।

छेंड कालोनी निवासी लड्डू किशोर सामंतराय (40) सोमवार को ओरामपाड़ा में उदितनगर बीएसएनएल कार्यालय के निकट सीढ़ी पर चढ़कर तार की मरम्मत कर रहा था। तभी करंट लगने वे वह करीब 15 फीट ऊपर से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर आरडीए चेयरमैन शारदा प्रसाद नायक, जनकल्याण संगठन के प्रमुख नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व उपनगरपाल रघु बल समेत अन्य लोग वहां पहुंचकर मृतक के आश्रित को मुआवजा एवं सहायता दिलाने की मांग की। ओड़िशा म्यूनिसिपल कर्मचारी संघ एवं राउरकेला म्यूनिसिपल कर्मचारी संघ की ओर से मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा एवं उसकी पत्नी को स्थायी नियुक्ति की मांग की है। संघ की ओर से हेल्पर से लाइनमैन का काम लेने तथा दुर्घटना पर इलाज की सुविधा मुहैया नहीं करने पर क्षोभ प्रकट किया गया। संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक साल पहले भी लड्डू किशोर हादसे का शिकार हुआ था तब निगम की ओर से सहायता नहीं मिलने के कारण संघ की ओर से उसका इलाज कराया गया था। राउरकेला म्यूनिसिपल कर्मचारी संघ के महासचिव प्रमोद पटनायक ने मांग पूरी नहीं होने तक लाश को नहीं उठाने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी