दहेज के लिए डेढ़ साल के मासूम और पत्नी को पीटकर मार डाला

सुंदरगढ़ जिले के बणई थाना अंतर्गत गोविदपुर गांव में दहेज के लिए महिला को पीटकर मार डाला जबकि पिटाई से घायल डेढ़ साल के मासूम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 01:18 AM (IST)
दहेज के लिए डेढ़ साल के मासूम  और पत्नी को पीटकर मार डाला
दहेज के लिए डेढ़ साल के मासूम और पत्नी को पीटकर मार डाला

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के बणई थाना अंतर्गत गोविदपुर गांव में दहेज के लिए महिला को पीटकर मार डाला, जबकि पिटाई से घायल डेढ़ साल के मासूम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच कर रही है।

गोविदपुर गांव निवासी डमरू किसान की शादी कंतरा गांव की 22 वर्षीय अष्टमी किसान के साथ ढाई साल पहले हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी था। गुरुवार की सुबह अष्टमी को घर में मृत पाया गया जबकि बेटे की हालत नाजुक थी। उसे इलाज के लिए बणई अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां से राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अष्टमी के भाई पिटू किसान ने बहन की हत्या करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। बताया कि दहेज के लिए पति डमरू व परिवार के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे। बुधवार की रात को उसके साथ मारपीट की गई थी। सुबह चार बजे अष्टमी ने मोबाइल पर मैसेज भेजा कि उसके साथ मारपीट के चलते सिर में चोट लगी है एवं चक्कर आ रहा है। मारपीट में सास भी शामिल थी। सुबह जब उसके मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया तब उसने रिसीव नहीं किया। बाद में उन्हें खबर दी गई कि अष्टमी घर में मृत पड़ी है। अष्टमी के पिता जगन्नाथ किसान ने पुलिस को बताया कि डमरु और उसके परिवार के लोग दहेज के रूप में 50 हजार रुपये मांग रहे थे। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी एवं दहेज लोभियों ने बेटी की जान ले ली। उन्होंने दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी सजा देकर बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है। बहरहाल पुलिस दोनों शवों को जब्त करने के साथ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी