राउरकेला इस्पात संयंत्र के 451 कर्मियों को नोटिस

फर्जी विस्थापित प्रमाणपत्र पर राउरकेला इस्पात संयंत्र में नौकरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:03 PM (IST)
राउरकेला इस्पात संयंत्र के 451 कर्मियों को नोटिस
राउरकेला इस्पात संयंत्र के 451 कर्मियों को नोटिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : फर्जी विस्थापित प्रमाणपत्र पर राउरकेला इस्पात संयंत्र में नौकरी करने वाले 451 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच के लिए उन्हें एडीएम कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इसके लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से 451 लोगों को नोटिस जारी की गई है। राउरकेला इस्पात संयंत्र एवं मार्श¨लग यार्ड विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष लाछू ओराम ने आयोग के समक्ष फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले 651 लोगों की सूची सौंपी थी। राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह जांच शुरू हुई है। इस बीच नोटिस जारी होने के बाद दो कर्मचारियों ने लाछू ओराम को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में टांगरपाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसया बीके 7 सितंबर 2018 को राउरकेला दौरे पर आई थी। तब राउरकेला की अतिरिक्त जिलापाल मोनीषा बनर्जी के कार्यालय में बैठक में राउरकेला इस्पात संयंत्र में फर्जी प्रमाणपत्र पर लोगों के नौकरी करने का मुद्दा उठा था। विस्थापित कमेटी के नेता लाछू ओराम ने इससे सबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। लाछू ओराम ने 651 ऐसे लोगों की सूची आयोग एवं प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए थे। इसके आधार पर आयोग की ओर से राउरकेला इस्पात संयंत्र और प्रशासन को जांच कर पहल करने का निर्देश दिया था। इसके आधार पर राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से 451 लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्हें 28 सितंबर, 3 अक्टूबर व 6 अक्टूबर को प्रमाणपत्र के साथ एडीएम कार्यालय पहुंचना होगा। हाजिर नहीं होने तथा दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

chat bot
आपका साथी