मायुमं ने फणि पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री की तीसरी खेप

मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की राउरकेला शाखा ने फणि तूफान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 11:00 PM (IST)
मायुमं ने फणि पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री की तीसरी खेप
मायुमं ने फणि पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री की तीसरी खेप

जागरण संवाददाता, राउरकेला: मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) की राउरकेला शाखा ने फणि तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंच की ओर से राहत सामग्री की तीसरी खेप यहां से प्रभावित अंचल के लिए रवाना किया गया। इस राहत सामग्री में प्रभावित लोगों के लिए चूड़ा, गुड़, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस तथा पानी पाउच से भरे राहत सामग्री के 850 पैकेट बनाए गए हैं।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक क्याल की देखरेख में यह राहत सामग्री संग्रह करने में आपदा राहत के संयोजक दिनेश अग्रवाल, पूर्व सचिव चंचल केडिया की सक्रिय भूमिका रही। राहत सामग्री से भरा मिनी ट्रक रवाना करने के दौरान नरेश अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रवीण गर्ग पूर्व अध्यक्ष, गणेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, जीतेन्द्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, अनूप मोदी, उपाध्यक्ष, रोहित काबरा उपाध्यक्ष, दिनेश अग्रवाल, चंचल केडिया, मोहित गुप्ता, सह सचिव, विशाल अग्रवाल, सह सचिव, नरेश सिघल, पीआरओ प्रितुल मित्तल सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके समेत उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े युवा स्वयं भुवनेश्वर, पुरी, खोद्र्धा में गांव-गांव जाकर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी