रेलवे के सीनियर कर्मचारी से बदसलूकी पर मचा बवाल

रेलवे कॉलोनी में रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकाम (एसएंडटी) विभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:52 PM (IST)
रेलवे के सीनियर कर्मचारी से बदसलूकी पर मचा बवाल
रेलवे के सीनियर कर्मचारी से बदसलूकी पर मचा बवाल

जागरण संवाददाता, राउरकेला: रेलवे कॉलोनी में रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकाम (एसएंडटी) विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने सीनियर अधिकारी से बदसलूकी की। जिसे लेकर सोमवार को रेलकर्मियों ने जमकर बवाल किया। दोषी अधिकारी को निलंबित तथा स्थानांतरित करने की मांग की गई। साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

राउरकेला ओल्ड स्टेशन के पास एसएंडटी विभाग में पूरणलाल नामक कर्मचारी केबुल जाइंटर का काम करते हैं। पूरणलाल कुछ दिनों से बीमार हैं। उन्हें नियमित दवा खानी पड़ती है। गत नौ नवंबर को वह दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक की ड्यूटी में थे। रात के करीब 8.30 बजे दवा खाने का समय होने से वह कार्यालय बंद कर नाश्ता करने गए थे। उसी दौरान विभाग के एसएसइ वहां पहुंचे। जिसके बाद जब पूरणलाल वापस लौटे तो उन्होंने कार्यालय बंद करने को लेकर भद्दी गालियां देने तथा मारपीट करने का आरोप पूरणलाल तथा उनके सहकर्मियों ने लगाया है। इसके प्रतिवाद में सोमवार को पीड़ित कर्मचारी पूरणलाल की पत्नी कमला केवट समेत पूरणलाल के सहकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों ने रेलवे कॉलोनी स्थित सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता संदीप कैमोर के कार्यालय पर जाकर जमकर बवाल किया। पूरणलाल की भांति सीनियर कर्मचारी से बदसलूकी करने के लिए दोषी एसएसई को निलंबित व स्थानांतरित करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर अभियंता संदीप कैमोर से उचित कार्रवाई का भरोसा मिला। अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचने वाले विभागीय कर्मचारियों में विपिन बिहारी भाईना, एफबी महाकुल, पुना खेस, एसएन चौधरी, विकास महतो, लोकेश्वर पटेल, एचबी प्रधान, निलिमा दास, तापसी दास, मन्ना डे, अमिना घोष, ¨पकी बहादुर, जी मुखी के साथ यहां कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों की पत्नियां भी शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी