आरएसपी पर बरसे विधायक सुब्रत तराई

जागरण संवाददाता, राउरकेला: रघुनाथपाली विधायक सुब्रत तराई ने राउरकेला स्टील प्लांट प्र

By Edited By: Publish:Thu, 03 Nov 2016 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 03 Nov 2016 02:46 AM (IST)
आरएसपी पर बरसे विधायक सुब्रत तराई

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

रघुनाथपाली विधायक सुब्रत तराई ने राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा लाइसेंसी क्वार्टर, दुकानों समेत विभिन्न सामुदायिक भवनों के किराये में वृद्धि का विरोध किया है। जिसमें किराया वृद्धि वापस न लिए जाने से आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। इसके लिए जो भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होगी, उसके लिए ही आरएसपी प्रबंधन के ही जिम्मेदार होने की बात कही है।

इस बाबत प्रेस में बयान जारी कर विधायक सुब्रत तराई ने कहा है कि राउरकेला स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाइसेंस के आधार पर क्वार्टर प्रदान किया गया है। इसके समेत रोजी-रोटी चलाने के लिए इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टरों में लाइसेंस के आधार पर दुकान भी दी गई है। जिसमें इन दुकानदारों के लिए आरएसपी का क्वार्टर लेने की व्यवस्था की गई है। लेकिन वर्तमान इन दुकानों तथा क्वार्टरों के किराया में बेतहाशा वृद्धि की गई है। जिससे दुकानदारों समेत इन लाइसेंसी क्वार्टरों में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्या बढ़ गई है। इसके समेत सामुदायिक भवनों का किराया बढ़ाने समेत आरएसपी की जमीन पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक अथवा अन्य कार्यक्रम आयोजित करने से इसके लिए प्रति वर्ग फुट 70 रुपये का किराया वसूला जा रहा है। विधायक सुब्रत तराई समेत बीजद रघुनाथपाली बीजद कमेटी के अध्यक्ष सुधीर सुंदरराय ने इसकी कड़े शब्दों में ¨नदा की है तथा आगामी दिनों में इसके प्रतिवाद में जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी