जिले में प्रशासन की जनसुनवाई 17 अगस्त से

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा राज्य में पीसी हटाओ नारे के बाद स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 03:01 AM (IST)
जिले में प्रशासन की जनसुनवाई 17 अगस्त से
जिले में प्रशासन की जनसुनवाई 17 अगस्त से

जागरण संवाददाता, सुंदरगढ़ : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा राज्य में पीसी हटाओ नारे के बाद सुंदरगढ़ जिले में मनेरगा, गृह निर्माण योजना सहित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने 17 से 21 अगस्त तक (रविवार 20 अगस्त को छोड़कर) सुंदरगढ़ जिला के सभी 17 ब्लॉको में जनसुनवाई आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें जिलापाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनने के साथ ही समाधान की दिशा में पहल करेंगे। इसके तहत 21 अगस्त को लाठीकटा में जिलापाल, 17 को राजगांगपुर तथा 19 को सुंदरगढ़ में उप-जिलापाल, 17 को बालीशंकरा व 19 को कुतरा में सुंदरगढ़ डीआरडीए के प्रोजेक्ट निदेशक, 18 को हेमगिर व 21 को लेफ्रीपाड़ा में सुंदरगढ़ उप-जिलापाल जनसुनवाई करेंगे। इसी तरह 19 अगस्त को कुआरमुंडा में पानपोष उप-जिलापाल, 18 को बणई तथा 21 को लहुणी्पाड़ा में बणई उप-जिलापाल, 21 को टांगरपाली में आइटीडीए सुंदरगढ़ के प्रोजेक्ट निदेशक, 18 को गुरुंडिया में तथा 19 को कोइड़ा में प्रोजेक्ट निदेशक आइटीडीए बणई जनसुनवाई करेंगे। 17 को बड़गांव तथा 18 को सबडेगा में अतिरिक्त प्रोजेक्ट निदेशक आइटीडीेए सुंदरगढ़, 21 अगस्त को नुआगांव में अतिरिक्त प्रोजेक्ट निदेशक (वित्त) आइटीडीए सुंदरगढ़ तथा 19 अगस्त को उप-जिलापाल राउरकेला सुनवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी