कोयल नदी किनारे जोबाघाट में मिली सुरंग

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद कोयल नदी के किनारे जो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 07:22 PM (IST)
कोयल नदी किनारे जोबाघाट में मिली सुरंग
कोयल नदी किनारे जोबाघाट में मिली सुरंग

जागरण संवाददाता, राउरकेला: पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद कोयल नदी के किनारे जोबाघाट में नजर आये एक सुरंग की जांच करने शुक्रवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम पहुंची। वरिष्ठ वैज्ञानिक डी साहु व उनके सहयोगी एस श्याम कुमार ने करीब दो घंटे तक जोबाघाट इलाके में जांच की। इसके बाद सुरंग के आसपास से मिट्टी के सैंपल संग्रह कर अपने साथ ले गए हैं। डी साहु ने बताया कि इस सैंपल की जांच तीन अलग-अलग लैब में की जाएगी जिसके बाद पता चलेगा कि यह पूरा माजरा क्या है। दरअसल बारिश के बाद बने इस सुरंग को लेकर शहर में कौतूहल बना हुआ है। सुरंग की पहले स्थानीय प्रशासन ने जांच की थी फिर इस संबंध में राज्य सरकार व अंत में केंद्र सरकार को अवगत कराया गया था। जिसके बाद जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने यहां आकर जांच शुरू की है। फिलहाल तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सुरंग को ऐतिहासिक व पौराणिक मान्यताओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस पर फिलहाल कुछ भी कह पाने में टीम के सदस्यों ने असमथर्ता जताई है।

-----------

सुरंग की हो रही है निगरानी: इस सुरंग को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। सुरंग के चारों ओर बैरीकेड कर इसे प्लास्टिक से ढंका गया है। ताकि यहां पर लोग किसी तरह की छेड़छाड़ या अंदर घुसने का प्रयास नहीं करें। इस सुरंग की आगामी दिनों में अलग-अलग चरणों में जांच की जाएगी। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि सुरंग दरअसल है क्या।

chat bot
आपका साथी