इस्पात जनरल अस्पताल में ईटीपी स्थापित

राउरकेला इस्पात संयंत्र अधीनस्थ इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) यानी निस्सारी उपचार संयंत्र का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक चट्टराज ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:25 AM (IST)
इस्पात जनरल अस्पताल में ईटीपी स्थापित
इस्पात जनरल अस्पताल में ईटीपी स्थापित

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र अधीनस्थ इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) यानी निस्सारी उपचार संयंत्र का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक चट्टराज ने किया। ईटीपी में एमबीआर तकनीक के माध्यम से इस्पात जनरल अस्पताल से निकलने वाले एक लाख लीटर प्रतिदिन अपशिष्ट जल का उपचार किया जाएगा। ईटीपी द्वारा निष्कासित पानी के परीक्षण के बाद यह पाया गया कि विभिन्न मानकों के निर्धारित मानदंड के भीतर है। आइजीएच से उत्पन्न अपशिष्ट जल के पूर्ण उपचार कर इसका उपयोग बागवानी के लिए किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए किए गए सिविल कार्यों में संग्रह टैंक, वातन टैंक, एमबीआर टैंक, कीचड़ होल्डिग टैंक, पंप हाउस, ट्रीट किए गए पानी के टैंक, कीचड़ सुखाने वाले बेड और अहाता दीवार का निर्माण शामिल है। प्लांट में स्थापित यांत्रिक उपकरणों में अनिíमत सीवरेज ट्रांसफर पंप, ऑयल स्किमर यूनिट, एग्रीटेटर, डिफ्यू•ार व्यवस्था के साथ एयर ब्लोअर, एमबीआर फीड पंप, एमबीआर झिल्ली, एमबीआर परमिएट पंप, एमबीआर बैकवाश पंप, यूवी सिस्टम, सेंट्रीफ्यूज, ट्रीटेड वॉटर पंप, इंटरकनेक्टिग पाइप और वाल्व शामिल हैं। इटीपी में एक पीएलसी आधारित नियंत्रण पैनल है। शनिवार को इसके लोकार्पण कार्यक्रम में आरएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक चट्टराज के साथ कार्यपालक निदेशक राज वीर सिंह, डीके महापात्र, पंकज कुमार, डॉ एसएस पति, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) और आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण और बड़ी संख्या में संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी