पानी में सांस रुकने से हुई थी अभियंता की मौत

सदर थाना अंतर्गत भेड़ाबहाल गांव निवासी झारसुगुड़ा आरडी विभाग के कनीय अभियंता सुधीर कुमार नायक की मौत पानी में सांस रुकने से हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 12:05 AM (IST)
पानी में सांस रुकने से हुई थी अभियंता की मौत
पानी में सांस रुकने से हुई थी अभियंता की मौत

संवादसूत्र सुंदरगढ़ : सदर थाना अंतर्गत भेड़ाबहाल गांव निवासी झारसुगुड़ा आरडी विभाग के कनीय अभियंता सुधीर कुमार नायक की मौत पानी में सांस रुकने से हुई थी। विगत 28 सितंबर को उनकी लाश सफई नदी में मिली थी।

सुधीर कुमार नायक बाइक से घर से ड्यूटी आना जाना करते थे। घटना के दिन रात करीब दस बजे उनकी बाइक, हेलमेट, मोबाइल, पर्स आदि भष्मा थाना क्षेत्र में सफइ नदी पर कइंसरा पुल के पास मिला था। उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही थी। 29 सितंबर को उनकी लाश नदी से बरामद की गई थी। खुदकुशी या हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि पानी में सांस रुकने से उनकी मौत हुई थी। पानी में उन्हें डुबोया गया या खुद असावधानी से डूबे इसका पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी