डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम ने अपनी विशेषज्ञता एवं समय पर हस्तक्षेप से एक छह साल के लड़के की जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:18 AM (IST)
डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान
डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की एक टीम ने अपनी विशेषज्ञता एवं समय पर हस्तक्षेप से एक छह साल के लड़के की जान बचाई। बिसरा ब्लॉक के बोडाम्बुआ गांव की सबिता झारा और राजेश झरा के पुत्र राय दास झरा को पहली जुलाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसी दिन सुबह बच्चे ने एक अरंडी के बीज को निगल लिया था। विभिन्न अस्पतालों द्वारा बच्चे की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए इलाज में असमर्थता दिखाने पर माता-पिता बच्चे को आईजीएच लेकर आए। बच्चा होश में था लेकिन सांस लेने में (एसपीओ 2 : 70-80 फीसद ऑक्सीजन के साथ) तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने तेजी से कार्य किया और उसे लगभग 1 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले गए। डॉक्टरों की टीम में शामिल परामर्शदाता डॉ. गौतम दाश, डॉ. डी साहू, संयुक्त निदेशक (बाल- चिकित्सा ) डॉ. जे आचार्य, संयुक्त निदेशक (एनेस्थेसिया) डॉ. एनपी साहू, वरिष्ठ उप निदेशक (एनेस्थेसिया) डॉ. बीके नायक, डॉ. आरएल पंडा और डीएनवी छात्र डॉ श्वेता ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ इस मामले को देखा। डॉक्टरों ने सामान्य एनेस्थे्िसया के तहत ब्रोंकोस्कोपी की मदद से ऑपरेशन किया और बच्चे के दाहिने ब्रोन्कस में फंसे बीज को निकालने में सफल रहे। ऑपरेशन बहुत संकटपूर्ण था और यह दो घंटे से अधिक समय तक चला। डॉक्टरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण बच्चा फिर से स्वतंत्र रूप से सांस लेने में सक्षम हुआ। उसे पूरी तरह ठीक हो जाने पर छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी