आरजीएच को मिले कैपिटल अस्पताल का दर्जा

राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) को कैपिटल अस्पताल का दज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 06:47 PM (IST)
आरजीएच को मिले कैपिटल अस्पताल का दर्जा
आरजीएच को मिले कैपिटल अस्पताल का दर्जा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) को कैपिटल अस्पताल का दर्जा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भाकपा की ओर से प्रदर्शन किया गया एवं निदेशक से मिलकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। राज्य सरकार की ओर से अस्पताल की उपेक्षा पर क्षोभ प्रकट किया गया।

भाकपा ने राउरकेला सरकारी अस्पताल को कैपिटल अस्पताल का दर्जा देने, बेड संख्या बढ़ाकर पांच सौ करने, स्वीकृत 80 चिकित्सक पदों में अब भी 45 पद रिक्त हैं जिन्हें पूरा करने, कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, सीटी स्कैन, आइसीयू की स्थापना, खराब पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन की जगह नई मशीन स्थापित करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह प्रदर्शन किया। माकपा नेता सदानंद साहू एवं अरु दास की अगुवाई में भाकपा कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए एवं शीघ्र समाधान की मांग की। अस्पताल के निदेशक से मिलकर समस्याओं के शीघ्र समाधान का अनुरोध किया गया। इसमें पुष्पलता साहा, पंचानन सूना, भुटलू बेहरा, अरुण भोइ, कार्तिक नायक, अर्पण राउतराय आदि लोगों ने अस्पताल में अव्यवस्था पर अपने विचार रखे एवं समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी