आयुक्त ने माइक्रो कंपोस्टिग सेंटर निर्माण का लिया जायजा

राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने मंगलवार को छेंड और बालूघाट में निर्माणाधीन माइक्रो कांपोस्टिग सेंटर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:14 AM (IST)
आयुक्त ने माइक्रो कंपोस्टिग सेंटर निर्माण का लिया जायजा
आयुक्त ने माइक्रो कंपोस्टिग सेंटर निर्माण का लिया जायजा

जासं, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने मंगलवार को छेंड और बालूघाट में निर्माणाधीन माइक्रो कांपोस्टिग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी एवं अभियंता को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

निगम आयुक्त मंगलवार को छेंड कॉलोनी स्थित माइक्रो कंपोस्टिग सेंटर पहुंचे। यहां के बाद उन्होंने बालूघाट में निर्माणाधीन माइक्रो कंपोस्टिग सेंटर जाकर कार्य की प्रगति देखी। आयुक्त ने सीवरेज प्लांट में किस तरह कचरा प्रबंधन होगा इसकी भी समीक्षा की तथा ओडब्ल्यूएसबी के अधिकारियों के साथ व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया। उन्होंने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में भी जानकारी ली। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर ही शहर वासियों को लाभ मिल पाएगा। इस कारण उन्होंने काम को यथा शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी