लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर राउरकेला पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:23 AM (IST)
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज

 जागरण  संवाददाता, राउरकेला: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर राउरकेला पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। लगातार चौक चौराहों पर वाहनों की जांच करने के साथ बेवजह घर से निकलने वालों के सख्ती की जा रही है। पिछले दो दिन में 161 बाइक, 23 कार, नौ ऑटो रिक्शा जब्त करने समेत 372 लोगों को हिरासत में लिया गया।

राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार की ओर से सभी शहरों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। राउरकेला भी इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। शहर के बीच बिरसा चौक, उदितनगर आंबेडकर चौक, एसटीआई चौक, गांधी चौक पानपोस, ट्रैफिक चौक, ट्रैफिक टावर, बीजू पटनायक चौक, आम बागान चौक, छेंड कॉलोनी चौक, डीएवी चौक समेत अन्य स्थानों पर पुलिस पहरा दे रही है। बिना कारण के घर से निकलने वालों से पूछताछ कर हिरासत में लिया जा रहा है। वाहनों को भी जब्त कर थाने में रखा जा रहा है। दो दिनों के अंदर भारी संख्या में वाहनों को जब्त किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को सड़क पर वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम देखने को मिली है।

झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप में प्लांट साइट पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्लांट साइट थाना अंतर्गत नाला रोड कुरैशी मोहल्ला निवासी मोहम्मद नसीम अखतर ने फेसबुक पर झूठी खबर पोस्ट की थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि तब्लीगी जमात के लोगों को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही है। शहर में फेसबुक पर झूठी खबर लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया था। इसे लेकर थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

लॉक डाउन में ऋण वसूली का विरोध

महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा लिए गए ऋण की राशि की वसूली लॉक डाउन के दौरान करने से सदस्यों में भारी रोष है। अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कर हस्तक्षेप की मांग की गई है।

 बणई अनुमंडल के गुरुंडिया ब्लाक क्षेत्र में विभिन्न सेवाभावी एवं महिला संगठनों का गठन किया गया है। ये सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से ऋण लेकर तरह -तरह का काम कर रहे हैं।  लॉक डाउन के दौरान लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। उनका काम धंधा बंद है। ऐसे में निजी बैंक के द्वारा महिला संगठनों को फोन पर ऋण की राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना के चलते आफत की  इस घड़ी में महिलाओं के पास पैसे नहीं है। ऐसे में बैंक प्रबंधन के इस कदम को लेकर समूह की सदस्यों में रोष है। इस ओर ब्लॉक के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करा हस्तक्षेप की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी