मेरा बूथ, मेरा गौरव पर कांग्रेस का मंथन

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक रविवार को स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:21 PM (IST)
मेरा बूथ, मेरा गौरव पर कांग्रेस का मंथन
मेरा बूथ, मेरा गौरव पर कांग्रेस का मंथन

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक रविवार को सेक्टर-21 स्थित जिला कार्यालय कांग्रेस भवन में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष रवि राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेरा बूथ, मेरा गौरव, छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंथन किया गया। साथ ही दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती भी समारोह पूर्वक मनाने पर विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर रवि राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक के आह्वान पर राउरकेला सांगठनिक जिला में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने, ज्यादा से ज्यादा जनता को जोड़ने तथा राज्य व केंद्र सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में बंडामुंडा में बूथ नंबर-168 में सर्वेश ¨सह के नेतृत्व में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है। आगामी दिनों में राउरकेला विधानसभा मंडली के सभी बूथों पर यह कार्यक्रम होगा। वहीं छात्रसंघ चुनाव के लिए भी छात्र कांग्रेस को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक को पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, जिला कार्यकारी अध्यक्ष साबिर हुसैन, प्रदेश सचिव रश्मि पाढी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। अन्य लोगों में वारियम ¨सह, कीर्तन दास, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रभाती मिश्र, गजेंद्र तांती, प्रबोध दास, शिबु दीप, रामपुकार ¨सह, सर्वेश ¨सह, रमेश गुप्ता, संदीपन महापात्र, अजित सामल, दिनबंधु भोल, सोमनाथ पंडा, वृंदा प्रसाद, गायत्री देवी, गीता बेक, जयश्री बेक, मानू सामल, गिरिजा मिश्र, इंद्रमणि पंडा, हितेश देहुरी, गणेश प्रधान, दोसा नायक, रघु दास, छवि दास, मो.शाकिर हुसैन, शोयब अख्तर समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी