हार पर कांग्रेस का फिर वही अलापा

राउरकेला विधानसभा में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:44 AM (IST)
हार पर कांग्रेस का फिर वही अलापा
हार पर कांग्रेस का फिर वही अलापा

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला विधानसभा में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के लिए मंगलवार की शाम पराजित कांग्रेस प्रत्याशी बीरेन सेनापति के नेतृत्व में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इसमें सुंदरगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जार्ज तिर्की ने हार के कारणों को लेकर छात्र कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस तथा कांग्रेस के अन्य संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत की। बैठक में सभी ने पार्टी की हार के लिए फिर वही पुराना राग ही अलापा।

बैठक में बताया गया कि बीजद व भाजपा ने काला धन का प्रचुर इस्तेमाल किया है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ है और इवीएम की टेंपरिग के साथ कांग्रेस के ही कतिपय नेताओं के भीतरघात ही इस विधानसभा में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण है। इस बैठक में रोहित जोसेफ तिर्की, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष प्रभाती मिश्र, संतोष बिस्वाल, प्रबोध दास , सूर्यकांत बारिक, विनोद राउत, मो नजमुद्दीन, प्रमोद प्रधान, जफर नुमान, बीएन महंती, फिरोज खान, प्रसन्न बलियासिंह प्रफुल्ल प्रधान, कैलाश साहु, अयूब खान, शंकर अग्रवाल, सरोज जेना, ज्योति डुंगडुंग, गोपाल दास, सुनील सिंह, राजेंद्र रजक, टुक दास, सुधीरनाथ, उमेश सरण, सुबल बासुरी, सरस्वती भूमिज, गीता बेग शामिल थे। इस समीक्षा बैठक में संगठन में रहने के बाद भी दल विरोधी काम करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। वहीं आगामी 19 जून को इवीएम में टेंपरिग, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग, चुनाव में काला धन का प्रचुर प्रयोग के खिलाफ डीएम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी