अब सड़क मार्ग से सीधे पटना जा सकेंगे लोग

इस्पात नगरी राउरकेला में रहने वाले बिहार के एक लाख से अधि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:36 PM (IST)
अब सड़क मार्ग से सीधे पटना जा सकेंगे लोग
अब सड़क मार्ग से सीधे पटना जा सकेंगे लोग

जागरण संवाददाता, राउरकेला: इस्पात नगरी राउरकेला में रहने वाले बिहार के एक लाख से अधिक लोगों के लिए खुशखबरी। अब सड़क मार्ग से भी पटना सहित बिहार के आधा दर्जन इलाकों में जाना आसान हो जाएगा। सोमवार को ताज बस ने राउरकेला से पटना के बीच सीधी बस सेवा शुरू की। इसका उद्घाटन ताज ट्रैवल्स के मालिक शोहेब आलम के चाचा तथा राजगांगपुर नगरपालिका के पूर्व नगरपाल मोइनउद्दीन अहमद ने किया। इस मौके पर इफ्तिकार अहमद (पाका बाबू), डा. इसरार अहमद, जय बालाजी बस के मालिक अशोक गुप्ता, परिवार के सदस्य मौजूद थे।

बस के मालिक शोहेब आलम ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं जिनके पास बिहार जाने के लिए बेहद सीमित विकल्प रहते हैं। साउथ बिहार एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना (साप्ताहिक), जम्मू तवी के अलावा कोई गाड़ी नहीं है। इन गाड़ियों में भी यात्रियों की भीड़ काफी रहती है। सड़क मार्ग से जाने के इच्छुक लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि बिहार के गया को छोड़कर किसी अन्य स्थान के लिए बस सेवा नहीं है। लिहाजा यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई थी। राउरकेला से यह बस दोपहर तीन बजे खुलेगी और रांची, रामगढ़, हजारीबाग, तिलैया, बरही, कोडरमा, नवादा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन सुबह पटना पहुंचेगी। इन सभी इलाकों के काफी लोग जिले में रहते हैं। इसी तरह पटना से एक गाड़ी इसी रूट से होकर राउरकेला आएगी। बस की सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी। इस बस सेवा का लाभ पड़ोसी जिलों के लोग भी उठाएंगे इसकी उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी