वेतन के लिए बीएसएनएल अस्थायीकर्मियों का धरना

हर महीने की एक से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:42 PM (IST)
वेतन के लिए बीएसएनएल अस्थायीकर्मियों का धरना
वेतन के लिए बीएसएनएल अस्थायीकर्मियों का धरना

जागरण संवाददाता, राउरकेला : हर महीने की एक से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को बीएसएनएल के अस्थाई कर्मियों ने दूरसंचार भवन के समक्ष धरना दिया। महाप्रबंधक दूर संचार जिला गुरुदास मेहेर ने शीघ्र भुगतान का भरोसा दिया तब जाकर आंदोलन स्थगित हुआ।

दूरसंचार जिला राउरकेला में 150 अस्थाई कर्मी काम कर रहे हैं। उन्होंने हर महीने एक से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान के लिए सितंबर महीने में महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया था। अक्टूबर महीने का वेतन 10 तारीख के भीतर नहीं मिलने पर 15 नवंबर को जीएम को ज्ञापन सौंपा गया था एवं 18 नवंबर तक भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। इस बीच वेतन नहीं मिलने पर अस्थाई कर्मी संगठन के सचिव माइकल तिर्की, अध्यक्ष एसके हैदर अली, संरक्षक खतु तांछी, संयोजक प्रदीप मल्लिक की अगुवाई में दूर संचार भवन के मुख्य फाटक पर धरना दिया गया तथा किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को अंदर जाने नहीं दिया गया। जीएम गुरुदास मेहेर के आने पर उन्हें भी रोक लिया गया। बाद में प्रतिनिधियों से उनकी बातचीत हुई तथा वेतन भुगतान करने का भरोसा मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया।

chat bot
आपका साथी