थानेदार संक्रमित मिलने पर चौकन्ना हुआ पुलिस महकमा

शहर अंतर्गत एक थानेदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस भी अब चौकन्नी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:59 PM (IST)
थानेदार संक्रमित मिलने पर चौकन्ना हुआ पुलिस महकमा
थानेदार संक्रमित मिलने पर चौकन्ना हुआ पुलिस महकमा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर अंतर्गत एक थानेदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस भी अब चौकन्नी हो गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर के अन्य थानों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। थाना में किसी काम या शिकायत दर्ज कराने आने वाले लोगों को भवन के बाहर ही बीस से 50 मीटर की दूरी पर आवेदन लिया जा रहा है। बुधवार को उदितनगर थाना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उदितनगर थाना के अधिकारियों के कमरे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर परिसर के अंदर ही एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है। यहां ड्यूटी करने वाला कांस्टेबल थाना आए लोगों से पूछताछ करने के बाद आवश्यक होने पर ही अधिकारी को जाकर सूचना देता है। इसके बाद थाना के अधिकारी परिसर में निकल कर लोगों की समस्या सुनते है। इसके अलावा अति जरूरी होने पर महिला व बाल विभाग के लिए बने चैंबर के बाहर बैठा कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। थाना परिसर में केवल अधिकारी और कर्मचारी को वाहन लेकर घुसने की अनुमति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी