गरीबों के रोजगार पर बारिश की मार

सुंदरगढ़ जिले में विगत पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 02:46 AM (IST)
गरीबों के रोजगार पर बारिश की मार
गरीबों के रोजगार पर बारिश की मार

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिले में विगत पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश की मार सबसे ज्यादा किसी पर पड़ी है तो वे हैं रोज कमाने-खाने वाले रिक्शा चालक, मजदूर और ठेला वाले। इन लोगों का कहना है कि यदि एक-दो दिनों में बारिश नहीं थमी तो परिवार का लालन-पालन करना मुश्किल हो जाएगा और खाने के लाले पड़ जाएंगे।

राजगांगपुर के सुभाष चौक पर रोजाना काम की तलाश में आने वाले जूनूस लुगुन के बताया कि पांच दिनों से बारिश की वजह से कोई काम नहीं मिल पा रहा है। इससे बड़ी मुश्किल हो रही है। कमोवेश यही हाल ठेले वालों का है। ठेला चालक रबानी चौक निवासी मो. शरीफ अंसारी ने बताया कि आम दिनों में वे लोग पांच सौ रुपये तक कमा लेते थे, लेकिन लगातार बारिश की वजह से दिन में 50 रुपये कमाना भी मुश्किल हो गया है। स्टेशन के पास सवारी रिक्शा चलाने वाले ने बताया कि वैसे तो दिन भर रिक्शा चलाकर रोज के खाने-पीने का बंदोबस्त हो जाता था। अब बारिश की वजह से दिन में बीस रुपये कमाना भी मुहाल हो गया है। अगर बारिश और दो-तीन दिन तक जारी रही तो हमें फाका करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी