रेल कर्मियों को हक दिलाने में मिली मदद : राजलू

रेलनगरी बंडामुंडा में आल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की तरफ से कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के संस्थापक को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:42 AM (IST)
रेल कर्मियों को हक दिलाने में मिली मदद : राजलू
रेल कर्मियों को हक दिलाने में मिली मदद : राजलू

संसू, बंडामुंडा: रेलनगरी बंडामुंडा में आल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की तरफ से कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर संगठन के संस्थापक को याद किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर संगठन के दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल के कोषाध्यक्ष व चक्रधरपुर रेलमंडल के को आर्डिनेटर जीजी राजलू के नेतृत्व में सदस्यों ने घेरा साहब की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर राजलू ने कहा कि बीआर घेरा के द्वारा इस एसोसिएशन की नींव 1959 को रखी गई थी। आज संघ को 61 वर्ष हो चुके हैं। संघ के बैनर तले एससी एसटी रेल कर्मियों को उनका हक दिलाने में काफी मदद मिली। उन्होंने संघ के नीति-सिद्धांतों के प्रति सदस्यों को जागरूक करने के साथ शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम में बंडामुंडा शाखा-1 के सचिव धुमा सरदार, 2 के सचिव मनोज कुमार कन्हैया, कोषाध्यक्ष चंदन सरकार, एमवीएस राव, डीसी पाहन, सोमा कावा, बीसीकेशन मुखी, विक्रम बोदरा, अनुज तिर्की, रवींद्र ठाकुर मौजूद थे। नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी : कुतरा ब्लाक के जहरामुंडा गांव के एक युवक को सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसा जमा कराया गया। उस नंबर पर पुन: संपर्क करने का प्रयास किया गया पर कॉल रिसीव नहीं होने पर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। जहरामुंडा गांव के युवक को निजी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगा गया था एवं इसके लिए एकाउंट नंबर दिया गया। युवक ने संबंधित एकाउंट में राशि जमा करा दिया। इसके बाद नौकरी के लिए पुन: उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया पर अब कॉल रिसीव नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी