ओसीएल के लिए जमीन अधिग्रहण में मनमानी : तिर्की

सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर स्थित ओसीएल लिमिटेड के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों के साथ मिलकर मूलवासी आदिवासी सुरक्षा मंच विरोध करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 11:15 PM (IST)
ओसीएल के लिए जमीन अधिग्रहण में मनमानी : तिर्की
ओसीएल के लिए जमीन अधिग्रहण में मनमानी : तिर्की

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर स्थित ओसीएल लिमिटेड के लिए जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों के साथ मिलकर मूलवासी आदिवासी सुरक्षा मंच विरोध करेगी। स्थानीय एक होटल में मीडिया से बातचीत में मंच के संयोजक लेथा तिर्की ने बताया कि सुंदरगढ़ सदर उपजिलाधीश के जरिये ओसीएल के लिए 997.61 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इससे कुतरा और राजगांगपुर ब्लाक के पांच पंचायत कटांग, कुकुड़ा, अलंडा, केसरामाल व झागड़पुर इलाके के लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों ने जनसभा कर इसके खिलाफ जिलाधीश को आपत्ति पत्र दिया गया है। इसके विरोध में 15 जनवरी को राजगांगपुर थाने में आपराधिक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से 28 अप्रैल 2010 को ओसीएल इंडिया राजगांगपुर को 44 शर्त पर काम करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कंपनी शर्ते नही मान रही है। इस मौके पर अनिल एक्का, थामस एक्का, हरमन मिज, लेविस लकड़ा, प्रतिमा कुल्लू, राजेश रोशन डुंगडुंग, सिप्रयन किरो, अपलोनी केरकेटटा, वरजीना मिज, पिटर डुंगडुंग, हरमन बागे, लुइस एक्का, विश्वभूषण मिज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी