समाज में शिक्षक की भूमिका अहम

By Edited By: Publish:Mon, 08 Oct 2012 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2012 11:07 PM (IST)
समाज में शिक्षक की भूमिका अहम

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

समाज को संस्कारित करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है पर कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण इसे कार्यरूप नहीं दिया जा सका है। विधायक शारदा प्रसाद नायक ने निखिल उत्कल प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन राउरकेला शाखा का पानपोस तारिणी मंदिर कल्याण मंडप में आयोजित अधिवेशन में यह बात कही। उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों को राजनीतिक दबाव से मुक्त रखने की वकालत भी की। विधायक श्री नायक ने शिक्षक भवन के निर्माण का काम पूरा करने के लिए आने कोष से पांच लाख रुपये अनुदान की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में पूर्व शिखा निरीक्षक रश्मिबाला राउतराय, राउरकेला शिक्षा जिला निरीक्षक मंजूला रथ उपस्थित रहकर शिक्षक व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सुंदरगढ़ जिला सचिव संजय सामल मुख्य वक्ता थे एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण शिक्षा क्षेत्र में कई तरह की अव्यवस्था होने की बात कही। उन्होंने बताया कि 36 लाख बच्चों के लिए 55 हजार शिक्षक तथा केवल 13 हजार स्कूल हैं। हजारों बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो पायी है। उन्होंने शिक्षकों से अधिकार पाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा जिला निरीक्षक रश्मिबाला राउतराय को सम्मानित किया गया। राज्य महिला सेल की प्रमुख स्मिता महंती ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की्र जबकि प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के जोनल सचिव प्रवीर कुमार दुबे ने अतिथियों का परिचय कराया। अंत में लाठीकटा एसआई महेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी