468 विद्याíथयों को मिली आरएसपी की छात्रवृत्ति

निगमित सामाजिक दायित्व के तहत राउरकेला स्थित प्लांट विभिन्न पु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:34 PM (IST)
468 विद्याíथयों को मिली आरएसपी की छात्रवृत्ति
468 विद्याíथयों को मिली आरएसपी की छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, राउरकेला : निगमित सामाजिक दायित्व के तहत राउरकेला स्थित प्लांट विभिन्न पुरस्कार योजना एवं छात्रवृत्ति के माध्यम से राउरकेला के पाश्वांचल के विद्याíथयों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हाईस्कूल व एमई स्कूल के कुल 919 विद्याíथयों को पुरस्कार के लिए चुना गया। इनमें नुआगांव, बिसरा, कुआरमुंडा और लाठीकटा राजस्व ब्लाक के गांवमॉडल स्टील विलेज, पुनर्वास कॉलोनी, शिविर के मेधावी छात्र शामिल हैं। इनका चयन आठवीं एवं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया। प्रत्येक स्कूल के तीन बालक व तीन बालिकाओं को क्रमश: तीन हजार, दो हजार व एक हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया जिसकी कुल राशि 18.46 लाख रुपये है। गुरुवार को सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 47 यूपी स्कूल और 35 हाईस्कूल के 468 विद्याíथयों को पुरस्कार दिए गए। शेष विद्याíथयों को 5 अक्टूबर को सिविक सेंटर में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सविता कुमारी मुख्य अतिथि थी। दीपिका महिला संघति की उपाध्यक्ष मीनाक्षी प्रधान, महाप्रबंधक नगर प्रशासन एनके सामंतराय, उप महाप्रबंधक प्रभारी सीएसआर पीएम बेहरा, दीपिका महिला संघति की सचिव लीना दास, सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। आरंभ में महाप्रबंधक नगर प्रशासन एनके सामंतराय ने अतिथियों का स्वागत किया और योजना पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। सहायक महाप्रबंधक मुनमुन मित्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी