बासी खाना खाने मरीजों की संख्या 17 तक पहुंची

सेक्टर - 2 स्थित खरियाबहाल में शनिवार को शादी का बासी खाना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:11 PM (IST)
बासी खाना खाने मरीजों की संख्या 17 तक पहुंची
बासी खाना खाने मरीजों की संख्या 17 तक पहुंची

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर - 2 स्थित खरियाबहाल में शनिवार को शादी का बासी खाना कर बीमार पड़ने वालों की संख्या 12 से बढ़कर 17 तक पहुंच गई है। हालांकि हालत में सुधार पर पांच को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राउरकेला सरकारी अस्पताल सहित इस्पात जनरल अस्पताल में अभी भी कुल दस मरीज इलाजरत है। चिकित्सकों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है।

सूचना के अनुसार शादी का बासी खीर खाकर शनिवार शाम को सेक्टर-2 स्थित खरीयाबाहाल बस्ती के 6 साल के बच्चों सहित 70 साल के बुजुर्ग पुरुष व महिला बीमार पड गए थे। इनको इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल तथा इस्पात जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से आरजीएच में भर्ती 13 मरीजों में 5 मरीजों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। हालांकि आरजीएच के संक्रमण विभाग में रश्मि बड़ाईक, गौरी दास, शिशु विभाग में हंसिका बड़ाईक, गौरी दास, कृष्णा मल्लिक, रितीक बड़ाईक, नेहा बड़ाईक तथा अनुष्का बड़ाईक इलाजरत है। इन सभी के हालात में काफी सुधार आ चुका है। इन सभी को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। जबकि आईजीएच में इलाजरत संतोष मल्लिक, प्रदीप मल्लिक, सुदीप्ता साहु तथा कृष्णा मल्लिक की हालत में भी सुधार हो रहा है। जिससे सोमवार को इन्हें अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी