बड़गांव सीएचसी में पेंटावेलेन टीकाकरण शुरू

जागरण संवाददाता, बड़गांव : पांच साल तक के बच्चों को पांच रोगों से बचाने के लिए पेंटावेलेन टीका दिया ज

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 06:27 PM (IST)
बड़गांव सीएचसी में पेंटावेलेन टीकाकरण शुरू

जागरण संवाददाता, बड़गांव : पांच साल तक के बच्चों को पांच रोगों से बचाने के लिए पेंटावेलेन टीका दिया जा रहा है। बुधवार को बड़बांव सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र (सीएचसी) में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अस्पातल के चिकित्सा अधिकारी डा. लव चरण तांती व समन्वित बाल विकास परियोजना अधिकारी सुप्रभा सेठ की मौजूदगी में बच्चों को टीका दिया गया।

डा. लव चरण तांती ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले बच्चों को अलग अलग समय रोगों से बचाव के लिए डीपीटी, बीसीजी, हेपाटाइटिस, एचआइवी, मिजिल्स के लिए टीका दिया जा रहा था। पेंटावेलेन वैक्सिन में पांच तरह के रोगों का बचाव हो सकेगा। यह बच्चों को देने में भी आसान व कारगर साबित होगा। इस कार्यक्रम में बड़गांव सरपंच अरुण माझी, आयुष चिकित्सक डा. वैकुंठ बिहारी महानंदिया, पीएचसीओ मीना कुमारी, विद्युतप्रभा षडंगी, पीसी पटेल आदि लोग शामिल थे। यह टीका पांच साल तक के बच्चों को दिया जा रहा है। अस्पातल प्रभारी ने आंगनबाड़ी कर्मी व अन्य कर्मियों के सहयोग से सभी बच्चों को टीका दिलाने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी