आठ डिग्री कालेजों 994 सीटों पर होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : संबलपुर विश्वविद्यालय अधीनस्थ शहर के आठ डिग्री कालेजों में दाखिला के ल

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 06:59 PM (IST)
आठ डिग्री कालेजों 994 सीटों पर होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

संबलपुर विश्वविद्यालय अधीनस्थ शहर के आठ डिग्री कालेजों में दाखिला के लिए दूसरा कट आफ मा‌र्क्स जारी किया गया है। इनमें 994 सीट खाली हैं एवं 31 जुलाई तक नामांकन होगा। विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार कालेज में दाखिला करा रहे हैं।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी कट आफ मा‌र्क्स के अनुसार सरकारी स्वयंशासित कालेज पानपोस में कला में 62.17, वाणिज्य में 69.17, फिजिकल साइंस में 74.0 तथा बायोलाजिकल साइंस में 77.83 फीसद अंक है। हृषिकेश राय कालेज में कला में 37.17, इस्पात स्वयंशासित कालेज में कला में 49.83, वाणिज्य में 60, फिजिकल साइंस में 70.50, बायोलाजिकल साइंस में 67.67, कल्याणी राय कालेज हमीरपुर में कला में 35, फिजिकल साइंस में 35.33, बायोलाजिकल साइंस में 39.33 फीसद, म्यूनिसिपल कालेज उदितनगर में कला में 50, वाणिज्य में 67.40, फिजिकल साइंस में 63.33 व बायोलाजिकल साइंस में 66.60 फीसद है। नील शैल कालेज जगदा में कला में 36.33, वाणिज्य में 37.83, फिजिकल साइंस में 50.00 तथा बायोलाजिकल साइंस में 48.33 फीसद, प्रियदर्शिनी, कालेज जलदा में कला में 35.00 फीसद, सेक्टर-4 सरकारी कालेज में कला में 41.51, वणिज्य में 55.33 फीसद, सुशीलावती महिला कालेज सेक्टर-2 में कला में 46.33, फिजिकल साइंस में 58.00 तथा बायोलाजिकल साइंस में 58.60 फीसद अंक चाहिए। गांधी कालेज में कला में 35, वाणिज्य में 35, फिजिकल साइंस में 41.17 तथा बायोलाजिकल साइंस में 37.17 फीसद, वेदव्यास कालेज में कला में 40, वाणिज्य में 39.33, फिजिकल साइंस में 45.17 तथा बायोलाजिकल साइंस में 41.67 फीसद अंक की जरूरत है।

शहर के प्रमुख आठ डिग्री कालेज पानपोस सरकारी कालेज, हृषिकेश राय कालेज, इस्पात कालेज, म्यूनिसिपल कलोज, सेक्टर-4 डिग्री कालेज, सुशीलावती महिला कालेज व गांधी कालेज में कला में 1067, वाणिज्य में 534, फिजिकल साइंस में 436 तथा बायोलाजिकल साइंस में 188 समेत कुल 2225 सीट पर दाखिला होना है। पहले कटआफ मा‌र्क्स के आधार पर कला में 393, वाणिज्य में 221, फिजिकल साइंस में 276, बायोलाजिकल साइंस में 104 समेत कुल 1231 सीट पर दाखिला हुआ है। दूसरी सूची के अनुसार 31 जुलाई तक 994 सीटों पर नामांकन होगा।

chat bot
आपका साथी