स्टेट कबड्डी में आरएसपी बालिका टीम का श्रेष्ठ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला: तालचेर के एनटीपीसी कणिहा में आयोजित 42 वें जूनियर राज्य स्तरीय अंतर जि

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 07:53 PM (IST)
स्टेट कबड्डी में आरएसपी बालिका टीम का श्रेष्ठ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

तालचेर के एनटीपीसी कणिहा में आयोजित 42 वें जूनियर राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप में आरएसपी की बालिका टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसमें इस चैंपियनशिप में इस टीम ने पहली बार उप-विजेता का खिताब जीता है। शुक्रवार की शाम यह टीम राउरकेला पहुंचने के बाद स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया।

कणिहा में आयोजित इस प्रतियोगिता में आरएसपी की बालिका टीम ने क्र्वाटर फाइनल में कटक तथा सेमीफाइनल में जयपुर को हराया था। लेकिन फाइनल मैच में यह टीम महज दो अंकों के अंतर से 10-8 से भुवनेश्वर की टीम से हार गई तथा उप-विजेता बनी। इस टीम में सुमित्रा उरांव कप्तान थीं तथा अन्य खिलाड़ियों में रतिका विभार, जसमिल टुडु, रश्मि सोरेन, सुरेखा साहु, अनिता तिर्की, प्रतिमा तिग्गा, उषावती बाग, सीमा तिग्गा, मुनि पटार, पुष्पा किसान व सुषमा कुजूर शामिल थे। टीम के कोच रिपेयरिंग शाप के एसएसडब्लू शुक्रु तांती तथा मैनेजर टाउन इंजीनियरिंग विभाग के टीसीओ कामेश्वर सिंह थे। टीम की कप्तान सुमित्रा उरांव समेत इस टूर्नामेंट में शामिल बालक टीम के निरंजन नायक का चयन आगामी 26 से 30 दिसंबर तक केरल में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय जूनियर कबडडी चैंपियशिप में ओडिशा टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है।

chat bot
आपका साथी